11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल से नर कंकाल बरामद

हेरहंज थाना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम कटांग गांव के बरखेता टोला स्थित जंगल से एक नर कंकाल बरामद किया है. बरामद नर कंकाल को जांच के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

लातेहार/हेरहंज. हेरहंज थाना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम कटांग गांव के बरखेता टोला स्थित जंगल से एक नर कंकाल बरामद किया है. बरामद नर कंकाल को जांच के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इसके अलावा डीएनए सैंपल भी लिया गया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बरामद नर कंकाल किसका है. हेरहंज थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कटांग गांव के बरखेता टोला के जंगल में एक नर कंकाल पड़ा हुआ है. इस सूचना की सत्यापन पुलिस टीम भेजकर कराया गया. सूचना वाले स्थल से पुलिस टीम ने एक अज्ञात नर कंकाल बरामद किया है. मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक घायल

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के बानपुर मुहल्ले में शुक्रवार को 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से राजकुमार प्रसाद घायल हो गये. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार राजकुमार प्रसाद टेंपो लेकर बाजारटांड़ की ओर जा रहा था. इसी दौरान उसका टेंपो 11 हजार वोल्ट प्रवाहित बिजली के तार के संपर्क में आ गया. घायल युवक के परिजनों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें