10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मल्लिकार्जुन व कल्पना सोरेन की सभा आज

तरा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत लातेहार प्रखंड के कुंदरी गांव में 13 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन की चुनावी सभा होगी.

लातेहार. चतरा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत लातेहार प्रखंड के कुंदरी गांव में 13 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन की चुनावी सभा होगी. दोनों नेताओं के आगमन को लेकर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम व मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने सभास्थल का जायजा लिया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग सहित इंडिया गठबंधन दल के कार्यकर्ताओं की सुविधा पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. लातेहार विधायक ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन द्वारा चुनावी सभा को संबोधित किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर सभा स्थल का निरीक्षण किया गया है. इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि पंकज तिवारी, झामुमो जिला सचिव शमशुल होदा, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सचिव सलाम अंसारी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित यादव, दीपक ओझा, साजन कुमार, युवा नेता अंकित पांडेय, दीपक कुमार, हैदर अली, महेंद्र प्रसाद, राजेश उरांव, ज्योति प्रकाश दुबे, फूलचंद यादव व मनोज पासवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें