13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदमखोर जानवर ने बनाया पशुओं को निशाना

थाना क्षेत्र के बरवाटोली पंचायत अंतर्गत बेलंगा जंगल में शुक्रवार की देर शाम आदमखोर जंगली जानवर ने छह पशुधन को शिकार बनाया है.

चंदवा. थाना क्षेत्र के बरवाटोली पंचायत अंतर्गत बेलंगा जंगल में शुक्रवार की देर शाम आदमखोर जंगली जानवर ने छह पशुधन को शिकार बनाया है. इस घटना के बाद बेलंगा गांव के लोगों में दहशत है. बताया जाता है कि बेलंगा गांव के युगल यादव, प्रदीप यादव, नरेश यादव व अरुण यादव के एक-एक तथा संतु यादव के दो पशुओं को जंगली जानवरों ने शिकार बनाया है. इसके अलावे एक बैल को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शी एक चरवाहे की मानें, तो आदमखोर पशु के गर्दन के समीप बड़े-बड़े बाल थे. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है. शनिवार को पशु चिकित्सा पदाधिकारी सरोज केरकेट्टा के साथ वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची. टीम में वन क्षेत्र पदाधिकारी नंदकुमार मेहता, वनकर्मी अनुराग पांडेय, लव कुमार झा, सतीश पांडेय, आलोक तिग्गा, सुमित गुप्ता, सुनील कच्छप शामिल थे. यहां मृत पशुओंं का अंत्यपरीक्षण कराया गया. घायल बैल का समुचित इलाज भी हुआ. बरवाटोली के उपमुखिया परमेश्वर यादव ने वन विभाग से मृत पशु के मालिक को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है. घटनास्थल के आसपास लगाया गया कैमरा रेंजर समेत वनकर्मी के अनुसार आदमखोर जानवर की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. घटनास्थल से पशु के लंबे बाल भी मिले हैं. उनके पंजे के निशान भी काफी बड़े पाये गये हैं. ग्रामीणों की मानें, तो यह शेर या बाघ हो सकता है. वन विभाग ने उसकी ट्रैकिंग के लिए घटनास्थल के आसपास कैमरा लगाया है. मृत पशुओं को भी वहीं छोड़ दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि हिंसक जानवर पुन: शिकार करने वहां पहुंचेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें