Loading election data...

धरती का ध्यान रखना भूल गया है मनुष्य : प्रधान जिला जज

व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 8:57 PM

लातेहार. व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पृथ्वी एक ही ऐसा ग्रह है, जहां जीवन संभव है. ऐसे में पृथ्वी पर जीवन को बचाये रखने के लिए धरती की प्राकृतिक संपत्ति को सुरक्षित रखना बहुत आवश्यक है. भगवान की सबसे बुद्धिमान रचना मनुष्य है, लेकिन वह आज के समय में धरती का ध्यान रखना भूल गया है. ऐसे में पृथ्वी को लेकर मानवों को जागरूक करने के लिए विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि यदि मनुष्य स्वस्थ और जीवित रहना चाहता है तो उसके लिए पर्यावरण के मसलों पर ध्यान देना आवश्यक है. इस दौरान न्यायालय परिसर में पौधा लगाकर लोगों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राजीव आनंद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अमित कुमार, सीजेएम मो अब्दुल नसीर, एसीजेएम शशि भूषण शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव स्वाति विजय उपाध्याय, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राहुल कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, नवीन कुमार गुप्ता, अधिवक्ता रमण महतो, एलएडीसी डिप्टी चीफ राजेश यादव, एलएडीसी सहायक दीपक कुमार मिश्रा, राहुल कुमार सहित व्यवहार न्यायालय के कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version