चतरा तो जीतें, पर अपना बूथ नहीं जीता पाये मंडल अध्यक्ष

लोकसभा चुनाव-2024 का परिणाम आ चुका है. चतरा लोकसभा सीट भाजपा ने जीत ली है. इन दिनों सभी राजनीतिक पार्टी उनको मिले वोट के जोड़-घटाव पर लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 8:57 PM

बालूमाथ. लोकसभा चुनाव-2024 का परिणाम आ चुका है. चतरा लोकसभा सीट भाजपा ने जीत ली है. इन दिनों सभी राजनीतिक पार्टी उनको मिले वोट के जोड़-घटाव पर लगी है. अगले कुछ ही महिने में राज्य में विधानसभा चुनाव भी होने है. ऐसे में वोट का जोड़-घटाव जरूरी है. भाजपा द्वारा मेरा बूथ-सबसे मजबूत अभियान चलाया जा रहा था. बावजूद प्रखंड में भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा अपना ही बूथ भी नहीं जीत पाये. मंडल अध्यक्ष श्री कुशवाहा बूथ नंबर 117 (मारंगलोइयां) के वोटर हैं. यहां भाजपा को 108 व कांग्रेस को 200 वोट प्राप्त हुए. इसे लेेकर शहर में चर्चा का माहौल गर्म है. इतना ही नहीं मंडल अध्यक्ष श्री कुशवाहा की पुत्रवधू सह जिला परिषद सदस्य प्रियंका देवी भी भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता रहीं हैं. वहीं मंडल अध्यक्ष के पुत्र बसंत कुशवाहा भी भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष के पद पर सक्रिय हैं. बावजूद भाजपा यह बूथ नहीं जीत पायी. शुक्रवार को चुनाव की समीक्षा को लेकर मंडल अध्यक्ष श्री कुशवाहा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कार्यालय में रखी गयी थी. कई कार्यकर्ताओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मंडल अध्यक्ष द्वारा अपनी गलती छिपाने के लिये बैठक में खानापूर्ति की गयी. कई पदधारियों को इस समीक्षा बैठक में नहीं बुलाया गया. इस संबंध में श्री कुशवाहा से बात की गयी, पर उन्होंने बूथ हारने के नाम पर चुप्पी साध ली. बहरहाल विधानसभा चुनाव सिर पर है, ऐसे में इस हार के कई मायने निकाले जा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version