गाड़ी गांव में आम उत्सव सह बागवानी मेला 10 को

गाड़ी गांव स्थित बिजेंद्र उरांव के आम बागवानी परिसर के समीप 10 जुलाई को आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:25 PM
an image

बारियातू. गाड़ी गांव स्थित बिजेंद्र उरांव के आम बागवानी परिसर के समीप 10 जुलाई को आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन होगा. मनरेगा बीपीओ केतर कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से आम बागवानी के लाभुकों को पेड़-पौधों से होनेवाले लाभ की जानकारी दी जायेगी. लाभुकों को मनरेगा के तहत आम बागवानी का लाभ कैसे मिलेगा, इस पर भी विस्तार से चर्चा की जायेगी. इसका मुख्य उद्देश्य अन्य किसानाें को प्रोत्साहन देना है, ताकि वे भी प्रेरणा लेकर इस दिशा में आगे बढ़े. कार्यक्रम में मनरेगा के सभी रोजगार सेवक व पंचायत सचिव अपने पंचायत के प्रगतिशील किसान व जनप्रतिनिधि को आमंत्रित करेंगे. यह कार्यक्रम मनरेगा व जेएसएलपीएस के सहयोग से किया जाना है. जेएसएलपीएस के बीपीएम को भी कार्यक्रम की तैयारी की जिम्मेवारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version