14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम बागवानी योजना ने बदली किसान की किस्मत

प्रखंड अंतर्गत टोंटी पंचायत के इटके गांव निवासी मो शाहिद सराज आम बागवानी से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

बारियातू. प्रखंड अंतर्गत टोंटी पंचायत के इटके गांव निवासी मो शाहिद सराज आम बागवानी से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. किसान शाहिद बताते हैं कि तीन साल पहले उन्हें सरकार से बिरसा हरित आम बागवानी योजना मिली थी. अपनी पुश्तैनी जमीन पर सौ आम का पेड़ लगाया था. इन पेड़ के रख-रखाव और सिंचाई में काफी मेहनत की. एक एकड़ में आम्रपाली सहित विभिन्न प्रजातियों के आम का पेड़ लगाया है. वहीं पेड़ों के बीच की खाली जमीन पर खीरा, मिर्च, भिंडी सहित अन्य सब्जियों को खेती की. शाहिद बताते हैं कि पहले दो साल पेड़ में मंजर आये, लेकिन विशेषज्ञों के कहने पर उसे तोड़ दिया. पिछले वर्ष लगभग 70 हजार रुपये से अधिक की सब्जी बेची थी. इस वर्ष आम से पहली बार बेहतर आमदनी हो रही है. दशहरी और मालदा आम को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. आम्रपाली की काफी मांग है. आम पौधे में जैविक खाद का प्रयोग करते है. इससे आम का साइज बड़ा होता है. साथ ही मिठास भी ज्यादा होती है. मनरेगा बीपीओ चेतन कुमार गुप्ता ने बताया कि सरकार ने आम बागवानी योजना को मनरेगा से जोड़ देने से ग्रामीण इलाकों में रोजगार का सृजन हो रहा है. अब प्रखंड के अन्य किसानों में भी आम बागवानी को लेकर उत्साह दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें