गारू प्रखंड मे कई मतदान केंद्रों को किया गया रिलोकेट
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गारू व सरयू प्रखंड के आधा दर्जन मतदान केंद्र को रिलोकेट (स्थानांतरित) किया गया है.
गारू. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गारू व सरयू प्रखंड के आधा दर्जन मतदान केंद्र को रिलोकेट (स्थानांतरित) किया गया है. सरयू के पीरी मध्य विद्यालय मतदान केंद्र को स्थानांतरित कर कारिटोला अपग्रेड प्राथमिक विद्यालय तथा बंदुआ प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र को उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाई में स्थानांतरित किया गया है. वहीं गारू के बारीबांध मध्य विद्यालय मतदान केंद्र को कबरी सामुदायिक भवन, सुरकुमी उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र को गारू स्तरोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय दक्षिणी भाग, मतदान केंद्र कुजरूम अपग्रेड मध्य विद्यालय को बारेसाढ के डेढगांव प्राथमिक विद्यालय, मतदान केंद्र हेनार प्राथमिक विद्यालय को बारेसाढ अपग्रेड हाई स्कूल में स्थानांतरित किया गया है. बीडीओ संतोष बैठा ने स्थानांतरित मतदान केंद्र में मतदान कराने के लिए सभी मुखिया, शिक्षक व आंगनबाड़ी सेविकाओं को क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है