20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वावलंबी बनाने को लेकर चल रही कई योजनाएं, लाभ उठायें ग्रामीण : सिद्धार्थ

मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी शनिवार को लातेहार पहुंचे. स्थानीय परिसदन भवन में डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया. इसके बाद श्री त्रिपाठी ने उपायुक्त जिशान कमर के साथ जिले के मनिका प्रखंड के जान्हो गांव स्थित बैरटोला में आयोजित फल महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया.

फल महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे मनरेगा आयुक्त व उपायुक्त

लातेहार : मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी शनिवार को लातेहार पहुंचे. स्थानीय परिसदन भवन में डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया. इसके बाद श्री त्रिपाठी ने उपायुक्त जिशान कमर के साथ जिले के मनिका प्रखंड के जान्हो गांव स्थित बैरटोला में आयोजित फल महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया.

उन्होंने यहां आम बागवानी का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाने को लेकर कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. ग्रामीण इसका अवश्य लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को रोजगार के लिए भटकने की जरूरत नहीं है. मनरेगा के तहत गांव में ही योजना संचालित कर मजदूरों को काम दिया जायेगा.

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के प्रत्येक गांव में छह योजना संचालित की जा रही है. जिन श्रमिकों को काम नहीं मिल पा रहा है, वह रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य व मुखिया को बताएं. उन्हें 24 घंटे के अंदर रोजगार दिया जायेगा. मौके पर डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी उपेंद्र राम, मनिका अंचलाधिकारी नंदकुमार राम मनरेगा वाच के जेम्स हेरेंज आदि उपस्थित थे.

कुल 917 आम के पौधे लगाये गये थे : जान्हो गांव के बैरटोला में आम बागवानी वर्ष 2016-17 में प्रारंभ किया गया था. कुल सात एकड़ भूमि में आठ लाभुकों द्वारा आम बागवानी का कार्य आरंभ किया गया था. इसकी लागत नौ लाख 49 हजार रुपये थी. कुल 917 आम के पौधे लगाये गये थे, जिसका प्रथम फल इस वर्ष तोड़ा गया एवं फल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें