डीएमएफटी की राशि से जिले भर में चलेंगी कई योजनाएं
समाहरणालय में शुक्रवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) प्रबंधन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त गरिमा सिंह ने की.
लातेहार. समाहरणालय में शुक्रवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) प्रबंधन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त गरिमा सिंह ने की. मौके पर एक करोड़ रुपये से अधिक की 11 योजनाओं का समिति द्वारा अनुमोदन किया गया. इसके अलावा लगभग 200 योजनाओं को पारित किया गया. डीएमएफटी के प्रभारी पदाधिकारी डीएमएफटी संतोष भगत ने बताया कि अनुमोदन के लिए प्रस्तावित उच्च प्राथमिकताओं में सदर अस्पताल लातेहार में सामान्य व विशिष्ट चिकित्सकीय उपकरण का क्रय व आपूर्ति, जिला के मरीजों की सुविधा के लिए 10 न्यूनतम एंबुलेंस का क्रय, प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों में कम्प्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस व टेबल उपलब्ध कराना, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों भवनों में जेनरेटर सेट लगाना, लातेहार के केचकी संगम, बरवाडीह में 70 इलेक्ट्रिक डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट लगाना, जिला खेल स्टेडियम में स्वीमिंग पूल का निर्माण, प्रखंड लातेहार में धर्मपुर मोड़ से करकट तक 200 इलेक्ट्रिक डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट लगाना, जिला के आदिम जनजाति परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एलइडी बल्ब यूनिट का क्रय और विभिन्न विद्यालयों में वाटर प्यूरी फायर लगाना शामिल है. उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी की राशि खनन से प्रभावित पंचायत क्षेत्रों (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से) में लगायी जानी है. इसके लिए ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाता है. बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन डाॅ अवधेश सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी, नोडल पदाधिकारी एससीए श्रेयांश व डीएमएफटी की टीम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है