चैती छठ को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ी
12 अप्रैल को नहाये-खाये के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ महापर्व शुरू हो जायेगा.
चंदवा. 12 अप्रैल को नहाये-खाये के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ महापर्व शुरू हो जायेगा. व्रती कद्दू की सब्जी व अरवा चावल का भोग लगाकर महाप्रसाद ग्रहण करेंगी. 13 अप्रैल की शाम व्रती खरना करेंगी. महाप्रसाद ग्रहण करने के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा. 14 अप्रैल को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. वहीं 15 अप्रैल को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित करने साथ ही चैती छठ संपन्न हो जायेगा. इधर, चैती छठ का लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. व्रती सूप, दउरा, फल, गेहूं, नारियल आदि की खरीदारी में जुट गयीं हैं. विवेकानंद किशोर संस्थान द्वारा देवनद तट पर साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है.