12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद लांस नायक एस कुजूर का मना शहादत दिवस

महुआडांड़ प्रखंड के विश्रामपुर गांव स्थित राजकीय अजजा आवासीय विद्यालय में सीआरपीएफ 11वीं बटालियन की ओर से शहीद लांस नायक एस कुजूर का शहादत दिवस मनाया गया.

लातेहार. महुआडांड़ प्रखंड के विश्रामपुर गांव स्थित राजकीय अजजा आवासीय विद्यालय में सीआरपीएफ 11वीं बटालियन की ओर से शहीद लांस नायक एस कुजूर का शहादत दिवस मनाया गया. सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमाडेंट यादराम बुनकर के निर्देश पर आयोजित समारोह में निरीक्षक जितेंद्र कुमार पांडेय ने शहीद की पत्नी ज्योतिमनी कुजूर को अगंवस्त्र देकर सम्मानित किया. श्री पांडेय ने कहा कि 15 नवंबर 1991 में पंजाब एरिया डोमिनेशन पेट्रोल पार्टी पर आतंकवादियों ने आइडी विस्फोट कर हमला किया था और फायरिंग शुरू कर दी थी. पेट्रोल पार्टी ने तुरंत पोजिशन लेते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की. इस आइडी विस्फोट में हवलदार मुरलीधर मंडल, लांस नायक एस कुजूर व सिपाही सुभाष सिंह यादव गंभीर रूप से घायल हाे गये थे. घायल होने के बाद भी सभी ने आतंकवादियों से मुकाबला किया, जिससे आतंकवादी भाग खड़े हुए थे. अंतत अपने कर्तव्य का पालन करते हुए लांस नायक एस कुजूर ने देश की सेवा में अपने प्राण की आहुति दे दी थी. शहादत पर हर साल यह आयोजन कर परिजनों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में स्थापित शहीद लांस नायक एस कुजूर की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण किया. मौके पर मुखिया कोमल राय समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें