17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू

झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से मंगलवार से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा जिले के प्रखंडों में शुरू हो गया. पहले दिन प्रशासनिक तैयारियों के बीच शांति एवं कदाचार मुक्त परीक्षा हुई.

लातेहार. झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से मंगलवार से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा जिले के प्रखंडों में शुरू हो गया. पहले दिन प्रशासनिक तैयारियों के बीच शांति एवं कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. परीक्षा में जिले भर में मंगलवार को 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहले दिन मैट्रिक में आइआइटी व वोकेशनल विषय की परीक्षा हुई. इसमें 1504 परीक्षार्थियों में 1490 उपस्थित हुए. 14 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. वहीं इंटर के वोकेशनल विषय की परीक्षा हुई. इसमें कुल 1425 में 1415 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 10 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू किया गया है. साथ ही सभी केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है. वहीं केंद्रों में पानी, बिजली समेत अन्य सुविधाएं बहाल कर दी गयी है. गौरतलब हो की जिले में मैट्रिक के लिए कुल 39 व इंटर के लिए कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें