मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कल से शुरू

11 फरवरी से शुरू होनेवाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तैयारी को लेकर रविवार को सीओ मनोज कुमार ने प्रखंड के सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 7:59 PM

बरवाडीह. 11 फरवरी से शुरू होनेवाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तैयारी को लेकर रविवार को सीओ मनोज कुमार ने प्रखंड के सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. सीओ ने प्रखंड के अंतर्गत कुल पांच केंद्रों का निरीक्षण किया. प्रखंड में तीन और छिपादोहर में दो केंद्र बनाये गये हैं. इनमें राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय बरवाडीह, परियोजना उच्च विद्यालय बरवाडीह, राजा मेदनी राय इंटर कॉलेज बरवाडीह व छिपादोहर थाना क्षेत्र में परियोजना उच्च विद्यालय छिपादोहर, संत मरियम उच्च विद्यालय छिपादोहर शामिल हैं. सीओ ने निरीक्षण कर विद्यालय के केंद्र अधीक्षक से परीक्षा केंद्र की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान केंद्र अधीक्षक को सभी कुछ व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया. मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक श्याम नारायण ओझा, छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह व संबंधित परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक समेत बीआरसी के विजय कुमार यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version