विकास मेला सह स्वास्थ्य शिविर को लेकर हुई बैठक
आगामी छह जुलाई को जिले के चंदवा प्रखंड के सांसग पंचायत सचिवालय में जनता दरबार, विकास मेला सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है.
22 विभागों के 18 स्टॉल लगाये जायेंगे तसवीर-2 लेट-10 बैठक करते अधिकारी लातेहार. आगामी छह जुलाई को जिले के चंदवा प्रखंड के सांसग पंचायत सचिवालय में जनता दरबार, विकास मेला सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है. इसे लेकर मंगलवार को उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई. जनता दरबार, विकास मेला सह स्वास्थ्य शिविर को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. जनता दरबार, विकास मेला सह स्वास्थ्य शिविर में आयोजित की जानेवाली विभिन्न गतिविधियों के संबंध में उप विकास आयुक्त ने आवश्यक तैयारी समय पर सुनिश्चित करने की बात कही है. बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि चंदवा प्रखंड में आयोजित जनता दरबार, विकास मेला सह स्वास्थ्य शिविर में 22 विभागों के द्वारा 18 स्टॉल लगाये जायेंगे. स्टॉल के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. बैठक में डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, श्रम अधीक्षक लक्ष्मी कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोप्पो, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा देवनाथ चौरसिया व जेएसएलपीएस के डीपीएम समेत संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है