ई-केवाईसी को लेकर हुई बैठक
प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में पंचायतों में ई-केवाईसी शिविर की सफलता को लेकर बैठक हुई.
तसवीर-9 लेट-6 बैठक करते बीडीओ व अन्यबरवाडीह. प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में पंचायतों में ई-केवाईसी शिविर की सफलता को लेकर बैठक हुई. बैठक में 10 दिसंबर से सभी पंचायत सचिवालय में ई-केवाईसी कराने को लेकर आयोजित बैठक में बीडीओ ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि अपने-अपने दुकान के सभी कार्डधारी शिविर में आवश्यक रूप से ई-केवाईसी करायें. उन्होंने कहा कि प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी की देखरेख में सभी पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया है. बीडीओ ने कहा कि शिविर में सभी कार्डधारियों के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी करना सुनिश्चित करें. साथ ही लगने वाले शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से नये लाभुक कार्डधारी का नाम जोड़ने, नया ग्रीन राशन कार्ड बनाने का भी काम किया जायेगा. बीडीओ ने इसका प्रचार प्रसार कर सभी कार्डधारकों को लाभ सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. 10 दिसंबर को केचकी, 11 को बेतला एवं मंगरा, 12 को खुरा एवं बरवाडीह में, 13 को उक्कामाड़ व कुचिला, 14 को छिपादोहर व केड पंचायत, 16 को छेछा पंचायत, 17 को मोरवाई, 18 को लात, 19 को हरातू एवं 20 दिसंबर को चुगरू व गणेशपुर पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया जायेगा. मौके पर प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव, प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक संतोष उरांव समेत सभी राशन दुकानदार उपस्थित थे.
आधार सीडिंग को लेकर प्रज्ञा केंद्र में लगी भीड़
महुआडांड़. ई-केवाईसी और आधार सीडिंग को लेकर प्रज्ञा केंद्र एवं जनवितरण दुकानों में राशन कार्डधारियों की भीड़ बढ़ गयी है. लोग कई घंटों तक लाइन लगाकर अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं. जब से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित राशन कार्डधारियों का आधार सीडिंग, ई-केवाईसी, आयुष्मान कार्ड निर्गत एवं छूटे हुए लाभुकों को ग्रीन कार्ड राशन कार्ड निर्गत का निर्देश जनवितरण दुकानदारों और आधार कार्ड सेन्टर सहित प्रज्ञा केंद्र को मिला है. तब से ग्रामीण आधार सीडिंग, ई-केवाईसी और नया ग्रीन राशनकार्ड के बनाने के लिए जनवितरण के दुकान और प्रज्ञा केंद्र का चक्कर काट रहे हैं.ई-केवाईसी नहीं होने से लोग परेशान
गारू (लातेहार). लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर प्रखंड सभी राशन कार्ड धारकों के सदस्यों का ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है. जिससे प्रखंड में राशन कार्ड धारकों को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई राशन कार्ड धारकों के सदस्यों का आधार में फिंगरप्रिंट दर्ज नही होने के कारण ई-केवाईसी नहीं हो पा रहा है. इस कारण प्रखंड के हजारों परिवारों को राशन मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. डीलर उमेश प्रसाद ने बताया कि ई-केवाईसी नहीं होने पर राशन कार्ड से सदस्यों के नाम राशन कार्ड से कट सकता हैं. जिससे राशन मिलने में बाधा उत्पन्न होगी. उन्होंने सभी राशन कार्ड धारकों से जल्द से जल्द ई-केवाईसी कराने की अपील की है. प्रखंड के लोगों ने उपायुक्त से प्रखंड में आधार सेवा केंद्र खोलने की मांग की है. ताकि सभी सदस्यों के फिंगरप्रिंट कैप्चर अपडेट कर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी की जा सके. राशन कार्ड धारक राजेश कुमार ने कहा कि आधार सेवा केंद्र नहीं होने के कारण प्रखंड के ग्रामीण जिला मुख्यालय या अन्य स्थानों पर जा कर आधार कार्ड अपडेट करा रहे हैं. जिससे समय की बर्बादी के साथ-साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है