जिलाध्यक्ष चयन के लिए तैलिक साहू समाज ने की बैठक

जुबली रोड में स्थित कार्निवल होटल में रविवार को तैलिक साहू समाज की बैठक राजेंद्र प्रसाद के अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 8:34 PM
an image

लातेहार. शहर के जुबली रोड में स्थित कार्निवल होटल में रविवार को तैलिक साहू समाज की बैठक राजेंद्र प्रसाद के अध्यक्षता में हुई. मौके पर समाज के प्रखंड अध्यक्षों द्वारा पहले पंचायत, उसके बाद प्रखंड और जिला कमेटी के चयन का प्रस्ताव रखा गया. जिलाध्यक्ष के लिए विवेकानंद प्रसाद, रामकुमार प्रसाद, देवानंद प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद, जितेंद्र साहू, पुरुषोत्तम साहू, मुंशी साव व रंजीत साहू का नाम आया. अंत में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में मुंशी साव व रंजीत साहू रह गये. समाज के नेताओं ने रंजीत साहू को लातेहार जिलाध्यक्ष चुना. इस अवसर पर समाज के प्रमंडलीय नेता रामदास साहू, कौशल किशोर मंटू ,पलामू जिलाध्यक्ष ललन प्रसाद साहू, युवा प्रमंडलीय अध्यक्ष विशाल चंद्र उर्फ मिंकू, पवन प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, नेपाली साहू, प्रमोद प्रसाद, मनोज साहू, करमचंद प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, दुर्गा, बबलू, सूरज प्रसाद, प्रो दीपक प्रसाद, अधिवक्ता सुनील कुमार, बद्री प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, उदित प्रसाद, मनीष कुमार, सुनील प्रसाद, रघुनंदन प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद साहू, प्रकाश साहू, विजय शंकर साहू, नंदकिशोर साहू समेत बड़ी संख्या में तेली साहू समाज के लोगों उपस्थित थे.

मैंने इस्तीफा नहीं दिया है : रामप्यारे प्रसाद

तैलिक साहू समाज के वर्तमान जिलाध्यक्ष रामप्यारे प्रसाद ने कहा कि उन्होंने अभी तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है, तो फिर चुनाव क्यों कराया गया. अगर वे इस्तीफा दे देते और पद रिक्त रहता, तो चुनाव कराया जाता तो समझ में आता. श्री साहू ने कहा कि चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जब दो लोग खड़े थे, तो फिर एक को चुना जाना गलत है. श्री प्रसाद ने इस चुनाव को मानने से इंकार कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version