:पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय समिति की बैठक

नीय मयूर इंटरनेशनल होटल परिसर में मंगलवार को जन साहस संस्था की पहल पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय समन्वय की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 8:34 PM

चंदवा. स्थानीय मयूर इंटरनेशनल होटल परिसर में मंगलवार को जन साहस संस्था की पहल पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय समन्वय की बैठक हुई. बतौर मुख्य अतिथि बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष जतरू मुंडा व श्रम नियोजन एवं प्रबंधन विभाग के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में रीना कुमारी ने बाल-विवाह व बाल श्रम पर रोकथाम में पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी भूमिका निभाने की अपील की. कहा कि आज भी प्रखंड में बाल-विवाह की घटनाएं सामने आ रही है. आधार कार्ड में फर्जी तरीके से जन्मतिथि में छेड़छाड़ कर ऐसे कार्य किये जा रहे हैं. बालिका का शैक्षणिक प्रमाणपत्र देख कर ही शादी होने दिया जाये. इसके लिए सामूहिक पहल की मांग की. उन्होंने बताया कि माता-पिता की मृत्यु के बाद अनाथ हुए बच्चों के पढ़ाई में सहयोग को लेकर प्रतिमाह चार हजार रुपये की सहायता योजना भी चलायी जा रही है. इसकी जानकारी व लाभ दिलाने की जानकारी विस्तार से दी. श्रम विभाग के लोगों ने प्रवासी मजदूरों के निबंधन, ई-श्रम कार्ड, बीमा समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी. मुखिया संघ के अध्यक्ष जतरू मुंडा ने दिव्यांगजनों की समस्या को अधिकारियों के समक्ष रखा. मौके पर मुखिया संगीता लकड़ा, ललिता देवी, अनिता भगत, सुनीता खलखो, बिफई मुंडा, सुशील उरांव, रोबेन उरांव, पंसस मनीता देवी, जन साहस संस्था के शुभम कुमार, धीरज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version