राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पर बैठक, कई निर्णय
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर आगामी 14 दिसंबर को लातेहार व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है.
लातेहार. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर आगामी 14 दिसंबर को लातेहार व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में चल रही है. गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिले के अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर ज्यादा से ज्यादा वादों का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में जितना अधिक हो सके वादों का निपटारा कर आम जनता को राहत दिलाने में न्यायालय की सहायता करें. उन्होंने कहा कि वादों के निपटारे में अधिवक्ताओं का अहम योगदान होता है. ऐसे में राष्ट्रीय लोक अदालत काे सफल बनाने में अधिवक्ता अहम भूमिका निभाते हैं. इसके साथ ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने विभिन्न न्यायालयों एवं न्यायालय के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा वादों में वाद कारियों को नोटिस कर बुलायें और बातचीत के माध्यम से सुलह कराने का प्रयास करें. इसमें अधिवक्ताओं का भी सहयोग होगा. बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया एवं बार एसोसिएशन लातेहार के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद, बृंद कुमार, सुनील कुमार, पंकज कुमार, राजीव रंजन, लाल प्रदीप नाथ शाहदेव व युधिष्ठिर गिरी सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है