चुनाव को लेकर हुई बैठक

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में झारखंड एवं छतीसगढ़ के वरीय पुलिस पदाधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:13 PM

तसवीर-13 लेट-10 उपस्थित पुलिस पदाधिकारी

महुआडांड़. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में झारखंड एवं छतीसगढ़ के वरीय पुलिस पदाधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक में चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सुचारु तरीके से आयोजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. वही किसी प्रकार की सूचनाओं के अदान-प्रसाद, आपसी तालमेल और अपराधियों के धर-पकड़ में सहयोग करने पर बल दिया गया. साथ ही नक्सली गतिविधि, शराब व अवैध हथियार की तस्करी पर रोक लगाने को लेकर चर्चा की गई. सीमावर्ती क्षेत्र में चेकनाका लगा समय समय पर आपसी समन्वय स्थापित कर सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. एसडीपीओ हिमांशु चन्द्र मांझी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ाई जायेगी. झारखंड व छत्तीसगढ़ सीमा पर कई चेक पोस्ट बनाये जायेंगे, जिसके लिए महत्वपूर्ण जगहों का चयन किया जायेगा. बैठक में थाना प्रभारी अवनीश कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version