विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को सरकार की ओर से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक हुई.
बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को सरकार की ओर से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने की. बैठक में विकास योजनाओं में तेजी लाने पर चर्चा की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सरकार की ओर से संचालित योजना पीएम आवास व मनरेगा की योजनाओं का कार्य जल्द पूर्ण कराना प्राथमिकता है. योजनाओं को पूर्ण कराना व मजदूरों को समय पर मजदूरी दिलाना जरूरी है. विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. बैठक में मनरेगा बीपीओ मुज्जफर कमाल, पीएम आवास समन्वयक आशीष केसरी, विभिन्न पंचायत के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है