संगठन महापर्व सदस्यता अभियान को लेकर बैठक
भाजपा के संगठन महापर्व सदस्यता अभियान-2024 को लेकर बुधवार को स्थानीय मंडल कार्यालय में बैठक हुई.
फोटो : 18 चांद 8 : सदस्यता अभियान में मौजूद कार्यकर्ता. प्रतिनिधि बारियातू. भाजपा के संगठन महापर्व सदस्यता अभियान-2024 को लेकर बुधवार को स्थानीय मंडल कार्यालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष किशोर प्रसाद ने की. बैठक में प्रखंड प्रभारी सह जिला कमेटी सदस्य मुकेश पांडेय व राकेश दुबे मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने तथा वंदे मातरम् गान के साथ किया गया. अतिथियों का स्वागत किया गया. प्रखंड प्रभारी सह लातेहार जिला कमेटी सदस्य मुकेश पांडेय व राकेश दुबे ने सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सदस्यता अभियान को प्रत्येक बूथ स्तर तक ले जाने की बात कही. अभियान में भाग लेने के लिए सभी को अपने मोबाइल से पार्टी द्वारा जारी कॉल फ्री नंबर 8800002024 पर मिस्ड कॉल कर भाजपा परिवार का सदस्य बनने व अन्य को जोड़ने की बात कही. संचालन मंडल महामंत्री सत्येंद्र कुमार सिंह कर रहे थे. मौके पर जिला उपाध्यक्ष ब्रजमोहन राम, जिला ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष देवनंदन प्रसाद, जिप सदस्य रमेश राम, प्रखंड मंत्री नीलू शर्मा, धीरज राणा, किशोर राणा, श्रवण ठाकुर, विष्णुदेव यादव, शिव सिंह, अजय गंझू, बालदेव यादव, पिंटू केशरी, संतोष ठाकुर, नरेश तूरी, लवकुश सिंह, भरत उरांव, जितेंद्र प्रसाद, सुनील सिंह, प्रभु गंझू शामिल थे. अं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है