मेधावी विद्यार्थी व उनके अभिभावक सम्मानित हुए

सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को समारोह आयोजित कर मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 9:37 PM
an image

लातेहार. सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को समारोह आयोजित कर मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया. इस दौरान 10 जिला के जैक व सीबीएसइ बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के 43 टॉपरों को चांदी का सिक्का, प्रशस्ति पत्र तथा उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र व रामायण देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्यालय के क्षेत्रीय संगठन मंत्री उत्तर पूर्व ख्याली राम, विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी, आरएसएस के जिला संघ चालक अनिल कुमार ठाकुर, विद्यालय समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय व सचिव नरेंद्र कुमार पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से किया. मौके पर ख्याली राम ने कहा कि विद्या भारती विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव ने कहा कि प्रतिभाशाली पहचान के लिए मोहताज नहीं होते, वे हमेशा पथ प्रदर्शक होते हैं. कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमार लाल ने किया. समारोह में विद्या विकास समिति परीक्षा विभाग के जितेंद्र कुमार, देवघर विभाग के सुरेश मंडल, हजारीबाग विभाग के ओमप्रकाश सिन्हा, सह विभाग निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, विद्यालय कोषाध्यक्ष ज्योति चौधरी, सदस्य मनीष कुमार सिंह, मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version