पीएम आवास प्लस टू को लेकर हो रहे सर्वे में बिचौलिया हावी

केंद्र सरकार प्रत्येक गरीब परिवार का पक्का मकान होने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है. इसी कड़ी में चंदवा प्रखंड में सर्वे की जिम्मेवारी संबंधित पंचायत सचिव, जनसेवक व रोजगार सेवक को सौंपी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 8:16 PM

चंदवा. केंद्र सरकार प्रत्येक गरीब परिवार का पक्का मकान होने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है. इसी कड़ी में चंदवा प्रखंड में सर्वे की जिम्मेवारी संबंधित पंचायत सचिव, जनसेवक व रोजगार सेवक को सौंपी गयी है. सर्वे टीम में इन दिनों बिचौलिया हावी है. कई बिचौलिया गांव-टोले में लाभुकों को आवास योजना दिलाने की बात कह रहे हैं. आमलोगों से इसके लिए मोटी रकम की भी मांग की जा रही है. सूची में नाम चढ़ाने को लेकर कई पंचायतों से ऐसी शिकायत मिल रही है. आरोप है कि बिचौलिये लोगों को गुमराह कर आवास योजना सूची में नाम जुड़वाने के नाम पर ग्रामीणों से पैसे की उगाही कर रहे है. कुछ लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि इसके लिए 10 से 20 हजार रुपये तक की मांग की जा रही है. कुछ पैसे पहले लिये जा चुके हैं. कुछ पंचायत प्रतिनिधि ने कहा कि आवास योजना की सूची में नाम जुड़वाने के लिए किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं है. कोई योग्य लाभुक छूट रहे हैं, तो वे सीधे पंचायत प्रतिनिधि या पंचायत सचिव से मिलें. आवास योजना के प्रखंड समन्वयक कुशध्वज ने बताया कि चंदवा प्रखंड में 10231 नया पीएम आवास योजना का लक्ष्य है. इसे लेकर सर्वे जारी है. बीडीओ चंदन प्रसाद ने कहा कि अगर किसी कर्मी, रोजगार सेवक या स्वयं सेवक द्वारा पैसे मांगने की जानकारी मिली तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी. आम लोगों से भी इसकी शिकायत करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version