हथियार के साथ उग्रवादी गिरफ्तार

मनिका थाना क्षेत्र के डोकी पंचायत अंतर्गत पसांगन गांव में शनिवार की शाम छापामारी कर पुलिस ने उपेंद्र यादव उर्फ भूपेश जी उर्फ भूपेंद्र यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:24 PM

लातेहार. मनिका थाना क्षेत्र के डोकी पंचायत अंतर्गत पसांगन गांव में शनिवार की शाम छापामारी कर पुलिस ने उपेंद्र यादव उर्फ भूपेश जी उर्फ भूपेंद्र यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. यह जानकारी बरवाडीह एसडीपीओ वेंकटेश सिंह ने मनिका थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि उपेंद्र की निशानदेही पर उसके घर से 315 बोर का एक रेग्युलर राइफल व 10 आठ एमएम का कारतूस बरामद किया गया है. उपेंद्र यादव पूर्व में माओवादी संगठन से जुड़ा था. उसके बाद वह उग्रवादी संगठन टीपीसी में शामिल हो गया. उसके खिलाफ मनिका थाना कांड संख्या 55-24 आर्म्स एक्ट तथा सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उपेंद्र के खिलाफ मनिका थाना में चार व लातेहार थाना में दो मामले दर्ज हैं. छापामारी अभियान में पुअनि सह थाना प्रभारी मनिका शशि कुमार, सअनि मनोज कुमार दुबे, आरक्षी कुमार छत्रपाल, उदित कुमार, सुशील कुमार चंपी, उपेश कुमार सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version