बालूमाथ. जिला खनन विभाग व बालूमाथ पुलिस ने मकइयांटांड़ पुलिस पिकेट के समीप स्थित उपकार इंफ्रा कंपनी के कैंप परिसर से करीब डेढ़ लाख सीएफटी बालू जब्त किया. इस संबंध में थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि उपकार इंफ्रा कंपनी के कैंप परिसर में बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से बालू का भंडारण किया गया है. उक्त बालू केरी गांव स्थित हहारो नदी से लाया गया है. तुरंत इसकी जानकारी खनन विभाग को दी गयी. इसके बाद कैंप परिसर में छापेमारी कर डेढ़ लाख सीएफटी अवैध बालू जब्त किया गया. बताते चले कि उपकार इंफ्रा कंपनी टोरी-शिवपुर थर्ड रेललाइन में ब्रिज निर्माण का कार्य कर रही है. इसी कंपनी की देखरेख में बालूमाथ से देवनद नदी तक पक्की सड़क का निर्माण हो रहा है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि इसी कार्य के लिए बारिश व एनजीटी की रोक से पूर्व यहां अवैध भंडारण किया गया होगा. जब्त किये गये बालू का बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपया बताया जाता है. छापामारी अभियान में माइनिंग इंस्पेक्टर पदमलोचन ओहदार, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार रविदास सहित पुलिस बल के कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है