अनुसचिवीय कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया

झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) लातेहार के कर्मचारियों ने नौ सूत्री मांग पूरा नहीं होने पर शनिवार शाम जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 8:44 PM

लातेहार. झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) लातेहार के कर्मचारियों ने नौ सूत्री मांग पूरा नहीं होने पर शनिवार शाम जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया. कैंडल मार्च समाहरणालय से शुरू होकर मेन रोड होते हुए थाना चौक स्थित कारगिल पार्क पहुंचा. मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष सूरजा कुजूर ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 23 जून को नौ सूत्री मांग को लेकर राजभवन रांची में महाधरना दिया गया था, जिसमें राज्य सरकार को मांग पत्र सौंप कर विचार करने की बात कही गयी थी, लेकिन अभी तक सरकार ने किसी मांगों पर विचार नहीं किया है. इसी के विरोध राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है. जिला सचिव मनोज कुमार पासवान ने कहा कि हमारी मांग पर राज्य सरकार विचार नहीं करती है, तो 20 जुलाई को उपायुक्त को आवेदन देकर 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष सच्चिदानंद कुमार, संरक्षक गोवर्धन राम, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, देवनाथ उरांव, बृजकिशोर तिवारी, जयकुमार सिंह, विजय कुमार रजक, महेंद्र सिंह, पंकज शाहदेव, अशोक पासवान, अखिलेश टोप्पो, रामनरेश राम, पुष्पेंद्र पांडेय, अनिमेष कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version