शरारती तत्वों ने गड़बड़ी की, तो कड़ी कार्रवाई: डीसी

होली एवं ईद के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था के लिए उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | March 13, 2025 7:21 PM
an image

लातेहार. जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को होली एवं ईद के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था के लिए उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त ने जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में एक्टिव रहने का निर्देश दिया, ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया जा सके. उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारियों, पुलिस निरीक्षक एवं बीडीओ-सीओ से कहा कि होली का त्योहार 13 से 15 मार्च तक मनाया जायेगा. ऐसे में अपने-अपने क्षेत्रों में होली के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भावना बनाये रखने के लिए एहतियात बरतेंगें. उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान यदि किसी शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश की गयी, तो कड़ी कारवाई की जायेगी. उन्होंने होली पर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक श्री गौरव ने त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी थाना स्तर पर आवश्यक तैयारी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देशित किया कि विधि व्यवस्था को हर हाल में कायम करने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती तेज करना है. उन्होंने सभी संवेदनशील स्थलों की लगातार निगरानी रखने और उपद्रवियों से निपटने के लिए कारगर कदम उठाते हुए विधि-व्यवस्था को हर हाल में चुस्त-दुरुस्त बनाने पर जोर दिया. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए या आपात स्थिति में सूचना देने के लिए जिला स्तर पर 24 घंटे कार्यरत कंट्रोल रूम नंबर 06565–247981 या कंट्रोल रूम के मो-8987796308 पर सूचना साझा किया जा सकता है. साथ ही साइबर सेल के मो-6206159795 या 112 पर कॉल कर सूचना साझा कर सकते हैं. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार व महुआडांड़ समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version