चंदवा : लातेहार के अलौदिया पंचायत अंतर्गत सरलाही गांव में शनिवार को जल, जंगल व जमीन बचाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रभु तुरी ने की. इस दौरान वन पट्टा को लेकर चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि इन दिनों वन पट्टा के नाम पर जंगल उजाड़े जा रहे हैं. वन पट्टा का दुरुपयोग हो रहा है. सक्षम लोग भी जंगल उजाड़ कर वन पट्टा का लाभ ले रहे हैं. अवैध तरीके से जंगल की कटाई हो रही है. अलौदिया पंचायत में वन पट्टा बांटने का धंधा चल रहा है. कई सक्षम लोगों को इसका लाभ यहां दिया गया है.
बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर से जरूरतमंदों को ही वन पट्टा मुहैया कराने, दूसरे पंचायत के किसी भी व्यक्ति को अलौदिया में वन पट्टा नहीं देने, वन को उजाड़े जाने पर इसकी सूचना प्रशासन को देने तथा वन पट्टा के लाभुकों की जांच करने की प्रशासन से मांग की. बैठक में सुरेंद्र सिंह, रमेश सिंह, रथू गंझू, रामबली सिंह, राजेंद्र पंडित, मुकेश गंझू, प्रभु उरांव, राजेश गंझू, विजय मुचू, भुआ भुइयां, बुधराम गंझू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Also Read: लातेहार में वाहन जांच के नाम पर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ आंदोलन शुरू
बालूमाथ: भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को बालूमाथ में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष छोटू राजा ने की. इस दौरान राजद के हेरहंज प्रखंड सचिव पिंटू यादव भाजयुमो में शामिल हुए. मौके पर मनिका विधानसभा का संयोजक अजय प्रसाद व प्रशांत सिंह तथा लातेहार विधानसभा का संयोजक सूरज शाह व अश्वनी सिंह को बनाया गया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार, रवि सिंह, मुकेश पांडे, आशुतोष सिंह चेरो, लक्ष्मण कुशवाहा, रामकुमार गुप्ता, विजय यादव, सूरज शाह, अश्वनी सिंह, सुमन यादव आदि मौजूद थे.