22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज में दिखा बंद का मिलाजुला असर

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के नये वर्गीकरण में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में बुधवार को आहूत भारत बंद का मिलाजुला असर देखा गया.

बालूमाथ/हेरहंज/बारियातू. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के नये वर्गीकरण में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में बुधवार को आहूत भारत बंद का मिलाजुला असर देखा गया. हेरहंज प्रखंड में बंद का व्यापक असर दिखा. सुबह नौ बजे बंद समर्थक सड़क पर उतर गये. भंडार चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. थाना प्रभारी विक्रम कुमार, बीडीओ सह सीओ प्रदीप कुमार दास भी सदल-बल यहां मौजूद रहे. बंद के दौरान यात्री बस नहीं चली. वहीं ऑटो चालकों की चांदी रही. बंद समर्थक एससी-एसटी के वर्गीकरण से संबंधित फैसला वापस लेने का नारा लगा रहे थे. इसका नेतृत्व अशोक राम कर रहे थे. मौके पर हिरामन राम, मुकेंद्र राम, योगेंद्र भोग्ता, बिनोद राम, सतेंद्र राम, अनिल राम, सुनील राम, सूरज राम, निर्मल राम, विजय उरांव, लाडले खान, शिवनाथ रजक समेत अन्य लोग मौजूद थे. उधर, बालूमाथ में भीम आर्मी के आह्वान पर बंद को सफल बनाने को लेकर रैली निकाली गयी. आंबेडकर नगर से शुरू होकर यह रैली टमटम टोला, दुर्गा मंडप, बस स्टैंड, थाना चौक होते मुरपा मोड़ पहुंची. लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में पुलिस हर चौक-चौराहों पर मुस्तैद दिखी. थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय भी पूरे शहर में घूम-घूम कर बंद पर नजर रखे थे. एसटी-एससी मोर्चा के नेता संजय कुमार रवि ने कहा कि हरिजन व आदिवासी के आरक्षण को समाप्त करने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस अध्यादेश को हर हाल में वापस करना होगा. मौके पर गोपाल राम, धर्मजीत भुईयां, विनोद भुईयां, रवि रजक, शंकर राम, मो जुबैर, बाबूलाल राम, सुनील राम, प्रभुदयाल उरांव, बालेश्वर राम, ब्रह्मदेव राम, गोविंद दास, ऐश्वर्य उरांव, मुनेश्वर राम, दिलीप रजक, अमित उरांव, रामकुमार भुईयां, बालकेश्वर राम, मनोज कुमार, सुरेश राम, अमीर हयात समेत अन्य लोग मौजूद थे. उधर, बारियातू में भी बंद को लेकर समर्थक सड़क पर उतरे. फुलसू मोड़ स्थित चार मुहान पर घंटों लोग सड़क पर नारेबाजी करते रहे. सुप्रीम कोर्ट का निर्णय वापस लो-वापस लो, आरक्षण में क्रीमी लेयर वर्गीकरण वापस लो समेत अन्य नारे बुलंद कर रहे थे. इस दौरान जाम की स्थिति बनी थी. बीडीओ सह सीओ नंद कुमार राम, थाना प्रभारी राजा दिलावर ने बंद कर्ताओं से वार्ता कर वाहनों का आवागमन सुगम कराया.

भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग

महुआडांड़. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आहूत भारत बंद प्रखंड में असरदा रहा. मुख्यालय में सभी दुकानें बंद रहीं. बस स्टैंड में यात्री बसें खड़ी रहीं. आवागमन का आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. आदिवासी व मुलवासियों द्वारा राजडंडा, कुरो, बोहटा, कुरूंद व रेगांई गांव में जगह-जगह नाका लगाकर वाहनों को रोका गया. प्रखंड मुख्यालय में कांग्रेस, जेएमएम व अन्य गठबंधन दल के समर्थकों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. भारत बंद को लेकर बिरसा चौक, शास्त्री चौक, रामपुर चौक अन्य स्थानों पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहे.

मनिका. भारत बंद को सफल बनाने के लिए इंडिया गठबंधन व कई सामाजिक संगठन के लोग बुधवार को सड़क पर उतरे. इस दौरान हाई स्कूल मैदान से पचफेड़ी शिव मंदिर तक पैदल मार्च निकाला गया. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी एसटी के आरक्षण में छेड़छाड़ किया जा रहा है, जिससे समाज विखंडित होगी. भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट एसटी एससी के साथ अन्याय किया है. न्यायालय एससी-एसटी समाज को तोड़ने का कार्य कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें