Latehar News: झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष के सामने भिडे़ विधायक और जिलाध्यक्ष के समर्थक

लातेहार में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक के दौरान दो गुटों के बीच जबरदस्त हंगामा हुआ. इस दौरान विधायक और जिलाध्यक्ष के समर्थकों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई थी.

By Kunal Kishore | August 27, 2024 10:16 PM
an image

लातेहार, चंद्र प्रकाश सिंह : लातेहार के करकट मुहल्ला के होटल सेलिब्रेशन इन्न में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव की अध्यक्षता मे हुई. मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का अभिनंदन कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ता दो गुट में बंट गये और दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच में जमकर हंगामा हुआ. एक गुट जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव तथा दूसरा गुट मनिका विधायक रामचंद्र सिंह का था.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-27-at-6.46.40-PM.mp4

मारपीट तक पहुंच गया था मामला

बैठक के दौरान लगभग 20 मिनट तक दोनों गुटों के कार्यकर्ता के बीच जमकर तू तू-मैं मैं हुई. मामला बढ़ता देख प्रदेश अध्यक्ष कमलेश, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी व पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह को बीच बचाव के लिए आगे आना पड़ा. काफी समझाने के बाद दोनों गुट के कार्यकर्ता शांत हुए. हंगामा इस कदर बढ़ गया था कि समय रहते मामला को शांत नहीं कराया जाता तो मारपीट तक की नौबत आ जाती.

किस कारण से दोनों गुटों के बीच हुई बहस ?

मौके पर ऐसा लग रहा था कि दोनों गुट की ओर से मनिका विधानसभा टिकट के लिए शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है. मामला शांत होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलेश ने कहा कि सभी जिलों का भ्रमण किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को पार्टी के सिद्धांतों से अवगत कराया जा रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा रहा है. मौके पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, हिंदु न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डा एस तौसीक, जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Politics: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बताई अपनी रणनीति, पहले की तरह कार्यरत रहेगी कमेटी

Exit mobile version