बालूमाथ.
लातेहार विस क्षेत्र के विधायक प्रकाश राम मंगलवार को प्रखंड के मारंगलोइयां, हेबना, ओकिया, हुंडराटांड़ समेत अन्य गांव का दौरा किया. लोगों की समस्या सुनी. इस दौरान मारंगलोइयां गांव में दो दिन पूर्व जंगली हाथियों के हमले से मृत जानकी राणा के परिजनों से मिले. उन्हें सांत्वना दिया. परिजनों व ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या हाथी ही बन गये हैं. वन विभाग फसल के नुकसान पर प्रति एकड़ मात्र आठ हजार रुपये देती है. जबकि हमें खेती कार्य में 50 हजार रुपये तक लग जाता है. मुआवजा व हाथी को भगाने में वन विभाग के अधिकारी व कर्मी रुचि नहीं लेते. उनकी फरियाद सुनकर विधायक श्री राम ने वहीं से लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से दूरभाष पर बात की. किसानों को कम मुआवजा व विभाग की लापरवाही को स्वयं देखने की बात कही. यहां से विधायक श्री राम हेबना गांव पहुंचे. यहां दो दिन पूर्व बिंदेश्वर महतो के जन वितरण प्रणाली की दुकान तोड़कर हाथियों ने लाभुक के बीच बांटने वाले अनाज को चट कर लिया था. यहां से विधायक हुंडराटांड़ पहुंचे. यहां चरकू उरांव के घर को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. विधायक ने चरकु को लाभ दिलाने व गांव में पेयजल की समस्या दूर करने की बात कही. भगिया पंचायत के बूथ अध्यक्ष प्रमोद साहू के पिता लखन साहू के निधन पर उनके परिजनों से मिले. विधायक प्रकाश राम ने कहा कि क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक पिछले कई वर्षों से जारी है. यहां के किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है. उक्त मुद्दा सदन में उठाया जायेगा. मौके पर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, कृष्ण यादव, शैलेश सिंह, अखिलेश भोक्ता, विजय यादव, मनोज पाठक, रामकुमार गुप्ता, कैलाश साहू, गोपाल चंद्र यादव, बृजेश यादव, सोहराई भगत समेत अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है