14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने योजनाओं का किया उदघाटन

विधायक रामचंद्र सिंह ने गुरुवार को प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्राें में लाखों रुपये की लागत से होनेवाली विकास योजनाओं की आधारशिला रखी.

महुआडांड़. विधायक रामचंद्र सिंह ने गुरुवार को प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्राें में लाखों रुपये की लागत से होनेवाली विकास योजनाओं की आधारशिला रखी. विधायक ने परहाटोली पंचायत में डीएमएफटी योजना के तहत टुंडटोली से बेलटोली पथ निर्माण का शिलान्यास किया. वहीं सोहर पंचायत में बेलवार नदी पर पुल और चंपा पंचायत में पीसीसी पथ समेत जरहाटोली में पुल का उदघाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि पथ और पुलिया का निर्माण क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात होगी. टुंडटोली, दाढ़ कापू व पहाड़ कापू समेत आसपास के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. विधायक ने लोगों को उनकी समस्याओं के समाधान करने और विकास कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया. मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि मो इफ्तेखार अहमद, संवेदक हर्ष किशोर, प्रभात जायसवाल, शफरुल खान, प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर, उप-प्रमुख अभय मिंज, रामनरेश ठाकुर, रानू खान व मुजाहिद अहमद समेत कई पंचायत की मुखिया व लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें