24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने कई योजनाओं की रखी आधारशिला

विधायक रामचंद्र सिंह ने सोमवार को कई योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने प्रखंड के खुरा, मंगरा, लात, चुंगरू व केड पंचायत में लैम्पस भवन का शिलान्यास किया.

बरवाडीह. विधायक रामचंद्र सिंह ने सोमवार को कई योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने प्रखंड के खुरा, मंगरा, लात, चुंगरू व केड पंचायत में लैम्पस भवन का शिलान्यास किया. इसके अलावा अखरा में पीसीसी पथ, बखोरीडेरा विद्यालय भवन की चहारदीवारी, मुर्गीडीह में यात्री शेड व पीडब्ल्यूडी रोड से नवनिर्मित अस्पताल भवन तक पीएससी पथ का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि प्रखंड में जनहित की योजनाओं को ध्यान में रख प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराया जा रहा है. इसमें सड़क व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है. उन्होंने कहा कि मंडल-बरवाडीह सड़क का निर्माण कार्य की सारी बाधाओं दूर कर लिया गया है. जल्द बरवाडीह-मंडल सड़क निर्माण का शिलान्यास कर काम शुरू किया जायेगा. मौके पर जिप सदस्य संतोषी शेखर, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, राजद प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी, अनिल कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह बिट्टू, राजू प्रसाद, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रवींद्र राम, यूथ कांग्रेस के स्टेट को-ऑर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह, मुखिया बालदेव परहिया, जगसहाय सिंह, बुद्धेश्वर सिंह, बिपिन बिहारी सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह, प्रेम कुमार अधूरा, असलम अंसारी, जयप्रकाश रजक, मनोज मांझी व दिलावर अंसारी समेत संबंधित पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें