विधायक ने किया क्षेत्र का भ्रमण, सुनी समस्याएं

लातेहार विधायक प्रकाश राम ने प्रखंड के गणेशपुर पंचायत का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और समस्याओं से अवगत हुए.

By ANUJ SINGH | March 30, 2025 8:01 PM

बालूमाथ. लातेहार विधायक प्रकाश राम ने प्रखंड के गणेशपुर पंचायत का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और समस्याओं से अवगत हुए. चमरेगा गांव स्थित हरिजन मुहल्ला में शिबू राम के घर के समीप चापानल, हुंडराटांड़ में संजय राम के घर के समीप चापानल, चमरेंगा गांव से गणेशपुर को जोड़नेवाला मुख्य पथ, सोतीबांध जीर्णोद्धार, गणेशपुर गांव में सामुदायिक भवन, गणेशपुर स्कूल में डीप बोरिंग, खेराबांध नहर का जीर्णोद्धार समेत पीएम आवास व अन्य समस्याओं की जानकारी ग्रामीणों ने दी. विधायक ने जल्द समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर कृष्णा यादव, अखिलेश भोक्ता, निर्मल यादव, विजय यादव, रवींद्र सिन्हा, राजेश तुरी समेत अन्य ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है