लातेहार. सदर प्रखंड में कार्यरत मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर पर प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय में कार्यरत मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज यादव, कुंदन प्रसाद व सनम शुक्ला द्वारा मनरेगा योजनाओं की इंट्री के नाम पर एक-एक हजार रुपये वसूली की जा रही है. सभी ऑपरेटर किसके संरक्षण में वसूली कर रहे हैं, यह जांच का विषय है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते डेढ़ महीने के अंदर प्रखंड में करीब 1500 योजनाओं की इंट्री की गयी है, जिसमें लाखों रुपये की वसूली हुई है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने एक माह के अंदर पास की गयी सभी योजनाओं को रद्द किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि धरातल पर देखें, तो अधिकतर मनरेगा योजना नहीं है, लेकिन सभी योजनाओं में रुपये की निकासी हो रही है. मनरेगा कर्मियों के हड़ताल में जाने के बाद फर्जी डिमांड लगाकर अवैध निकासी जारी है. प्रखंड में कार्यरत मनरेगा ऑपरेटर की मनमानी इतनी बढ़ गयी है कि किसी जनप्रतिनिधि की बात को भी नहीं सुनते हैं. मामले पर निष्पक्ष जांच नहीं होती है, तो डीसी व डीडीसी से शिकायत करेंगे. इधर, ऑपरेटर नीरज यादव, कुंदन प्रसाद व सनम शुक्ला ने बताया कि प्रमुख द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. पिछले 15 दिन से योजना की इंट्री नहीं हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है