जीवित मनरेगा मजदूर को मृत बता कर निरस्त किया आइडी
कुरुंद गांव (पलहेया पंचायत) निवासी मनरेगा मजदूर 27 वर्षीय बजरंगी भुइयां (पिता भुवनेश्वर भुइयां) काे रोजगार सेवक और कंप्यूटर आपरेटर ने मृत घोषित कर उसके मनरेगा आइडी को निरस्त कर दिया.
मनिका. प्रखंड के विभिन्न पंचायत में मनरेगा में गड़बड़ी का मामला लगातार देखने को मिल रहा है. प्रखंड के कुरुंद गांव (पलहेया पंचायत) निवासी मनरेगा मजदूर 27 वर्षीय बजरंगी भुइयां (पिता भुवनेश्वर भुइयां) काे रोजगार सेवक और कंप्यूटर आपरेटर ने मृत घोषित कर उसके मनरेगा आइडी को निरस्त कर दिया. बजरंगी भुइयां ने इसकी शिकायत बीडीओ मनोज कुमार तिवारी से की है. बजरंगी ने बताया कि उनका आइडी 57243 है. 30 मार्च 2024 तक मजदूरी के एवज में भुगतान भी हुआ है, लेकिन कंप्यूटर ऑपरेटर और रोजगार सेवक ने मुझे मृत घोषित कर दो अप्रैल को आइडी निरस्त कर दिया है. इस वजह से मनरेगा में कहीं भी काम नहीं मिल रहा है. इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी.