आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच मोबाइल सेट का किया वितरण

प्रखंड के महिला बाल विकास परियोजना के सभागार में सीओ सह सीडीपीओ दिनेश कुमार मिश्र द्वारा 81आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच मोबाइल सेट का वितरण किया गया

By VIKASH NATH | April 23, 2025 7:59 PM

गारू (लातेहार): प्रखंड के महिला बाल विकास परियोजना के सभागार में सीओ सह सीडीपीओ दिनेश कुमार मिश्र द्वारा 81आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच मोबाइल सेट का वितरण किया गया.इस अवसर पर सीडीपीओ श्री मिश्र ने कहा कि प्रखंड का सभी आंगनबाड़ी केंद्र सात बजे निश्चित रूप से खुलना चाहिए, और बच्चों की उपस्थिति भी हो.उन्होंने कहा कि सरकार सभी सेविकाओं को मोबाइल सेट मुहैया करा रही है.अब मोबाइल के द्वारा ही केंद्र का ससमय अद्यतन रिपोर्ट करेंगे.ये जवाब देही सभी सेविकाओं की है.इस अवसर पर प्रवेक्षिका श्वेता कुमारी,अल्जावेथ टोपनो, आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी,बिमला देवी,उर्मिला देवी,मीना देवी,आशा स्टेला तेलरा,टेरेसा मिंज,दयामनी मिंज,सवीना देवी समेत काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थीं. तसवीर-23 लेट-2 मोबाइल सेट देते अधिकारी गारू (लातेहार). प्रखंड के महिला बाल विकास परियोजना के सभागार में सीओ सह सीडीपीओ दिनेश कुमार मिश्र द्वारा 81 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच मोबाइल सेट का वितरण किया गया. मौके पर सीडीपीओ श्री मिश्र ने कहा कि प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्र सात बजे निश्चित रूप से खुलना चाहिए, और बच्चों की उपस्थिति भी हो. उन्होंने कहा कि सरकार सभी सेविकाओं को मोबाइल सेट मुहैया करा रही है. अब मोबाइल के द्वारा ही केंद्र का ससमय अद्यतन रिपोर्ट करेंगे. ये जवाब देही सभी सेविकाओं की है. इस अवसर पर पर्यवेक्षिका श्वेता कुमारी, अल्जावेथ टोपनो, आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी, बिमला देवी, उर्मिला देवी, मीना देवी, आशा स्टेला तेलरा, टेरेसा मिंज, दयामनी मिंज व सवीना देवी समेत काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है