मुफस्सिल लिपिक की हड़ताल जारी

झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा जिला इकाई के सदस्य शनिवार को तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 8:56 PM

लातेहार. झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा जिला इकाई के सदस्य शनिवार को तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. जिला समाहरणालय के समीप धरना पर बैठे जिलाध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि पांच व छह अगस्त को सभी मुफस्सिल लिपिकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए कार्यालयों में कार्य का निष्पादन किया था, लेकिन इसके बाद भी राज्य सरकार ने हमलोगों की दो सूत्री मांग को पूरा नहीं किया. राज्य सरकार जब तक हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. ज्ञात हो कि मुफस्सिल लिपिक मोर्चा झारखंड राज्य के सभी लिपिकों का न्यूनतम ग्रेड पे 2400 तथा झारखंड राज्य के सभी विभागों में लिपिकों का एकसमान सेवा शर्त व प्रोन्नति नियमावली लागू करने की मांग कर रहा है. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर ठाकुर, जिला सचिव विजय कुमार प्रसाद, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, उज्ज्वल कुमार, शिव कुमार भगत, परमेश्वर कुमार, अजीत नारायण सिंह, मनोरंजन ओड़िया, चंद्रशेखर सिंह, राजेंद्र राम, अरुण कुमार वर्मा, मिथिलेश सिंह, राहुल कुमार सिंह, संजय कुमार यादव, संजय कुमार उरांव, अविनाश कुमार केरकेट्टा, अनिल कुमार यादव, सुनील शेख, रोशनदान मिंज, सीना कंडुलना, प्रतिमा कुमारी, शाहिना परवीन, आसमा बीवी, उर्मिला कुमारी, सीना कुमारी ज्योति कुमारी आदि मौजूद थे. इधर, शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में शिक्षकों ने धरना स्थल पर पहुंच कर लिपिकों की हड़ताल का समर्थन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version