शहीद नीलांबर-पीतांबर की मनी जयंती

प्रखंड मुख्यालय स्थित कड़रका नदी के समीप नवनिर्मित नीलांबर-पीतांबर की आदमकद प्रतिमा स्थल पर शुक्रवार को वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर की 202वीं जयंती मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:49 PM

बारियातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित कड़रका नदी के समीप नवनिर्मित नीलांबर-पीतांबर की आदमकद प्रतिमा स्थल पर शुक्रवार को वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर की 202वीं जयंती मनायी गयी. समारोह में वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के लाल आशीष नाथ शाहदेव ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में दोनों भाइयों का बलिदान अविस्मरणीय है. वे पलामू के महान स्वतंत्रता सेनानी थे. 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. अतिथियों ने बताया कि नीलांबर-पीतांबर का जन्म 10 जनवरी 1823 को गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड के चेमू-सनेया गांव में हुआ था. उन्होंने समाज को संगठित कर अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष का नेतृत्व किया. देश की आजादी के लिए प्राणों की आहुति दी. नवनिर्मित प्रतिमा स्थल पर स्थानीय लोगों और गणमान्य अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version