पहले दिन 1300 से अधिक मतदाताअों ने अपने मत डाले

रेलवे में यूनियन की मान्यता को लेकर हो रहे चुनाव को लेकर पहले दिन मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही. प्रखंड के दो मतदान केंद्रों में तीन दिनों तक चलने वाली मतदान में सभी विभाग के 13 सौ से अधिक रेल कर्मचारियों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:48 PM

बरवाडीह. रेलवे में यूनियन की मान्यता को लेकर हो रहे चुनाव को लेकर पहले दिन मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही. प्रखंड के दो मतदान केंद्रों में तीन दिनों तक चलने वाली मतदान में सभी विभाग के 13 सौ से अधिक रेल कर्मचारियों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. चुनाव पर्यवेक्षक व आरपीएफ पुलिस की देख रेख में शांतिपूर्ण तरीके से सभी विभाग के रेल कर्मी मतदान कर रहे है. चुनाव को लेकर चार मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमे बरवाडीह में दो, लातेहार व टोरी रेलवे स्टेशन मे एक-एक मतदान केंद्र है. प्रखंड के दोनों मतदान केंद्र मे पारदर्शी, निष्पक्ष और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए कुल छह संगठन मैदान में हैं. जो इस प्रक्रिया के तहत वोट की अपील कर रहे हैं. ज्ञात हो कि मतदान के बाद चुनाव के परिणाम की मतगणना 12 दिसंबर को धनबाद डिविजन ऑफिस में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version