मामूली विवाद के बाद मां-बेटे ने किया आत्महत्या का प्रयास

रविवार देर रात एक हाथी ने लाधुप पंचायत के दूधीमाटी गांव में जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने पैरवा देवी, दिनेश गंझू व सुधु गंझू के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 9:11 PM

चंदवा. प्रखंड के डूमारो पंचायत अंतर्गत काली गांव में सोमवार को मां व नाबालिग बेटे ने मामूली विवाद के बाद जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. जहर खाने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद दोनों को चंदवा सीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार काली गांव निवासी धनराज गंझू की पत्नी किमली देवी का अपने 13 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के साथ सोमवार को मामूली बात को लेेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद दोनों ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया. चिकित्सक के अनुसार दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है. बताते चले कि किमली देवी ने पूर्व में भी अपने पति से झगड़ा होने के बाद जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था.

तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गया हाथी

चंदवा़ रविवार देर रात एक हाथी ने लाधुप पंचायत के दूधीमाटी गांव में जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने पैरवा देवी, दिनेश गंझू व सुधु गंझू के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर में रखा सारा अनाज खा गया. सूचना मिलने पर पंसस बुधन गंझू व वन विभाग की टीम गांव पहुंची. पंसस ने पीड़ित परिवार को हर हर संभव मदद का भरोसा दिया है. उन्होंने वन विभाग पर मामले में खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है. पंसस ने कहा कि घटना के बाद विभाग के कर्मी सिर्फ फोटो खींच कर चले जाते हैं. रेंजर चंदवा में नहीं रहते हैं. दर्जनों मुआवजा विभाग में लटका पड़ा है. ग्रामीणों ने हाथी को गांव से दूर भगाने की मांग की है. साथ ही ऐसा नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version