शत-प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें : बीडीओ
लोकसभा चुनाव के पांचवें व राज्य के दूसरे चरण में चतरा संसदीय क्षेत्र में 20 मई को मतदान होना है.
चंदवा. लोकसभा चुनाव के पांचवें व राज्य के दूसरे चरण में चतरा संसदीय क्षेत्र में 20 मई को मतदान होना है. इसकी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिये शुक्रवार की बीडीओ सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जविप्र दुकानदारों के साथ बैठक की. इस दौरान चुनाव संबंधित कार्यों को सफलतापूर्वक व समय पर निष्पादित करने पर चर्चा हुई. साथ ही सभी को उनके कार्य व दायित्व की जानकारी दी गयी. बीडीओ ने चुनाव से पूर्व मतदान केंद्र की तैयारी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व में हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. आप सबों को जो भी दायित्व व कार्य मिला है, उसे शत प्रतिशत पूर्ण करेें. इस दौरान उन्होंने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने की भी बात कही. बैठक में अंचल निरीक्षक ऋषिदेव कमल, आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव, लव पासवान, बालेश्वर उरांव, प्रतीक सिन्हा, मुजीबुल आरफीन, गोपाल सिंह, राहुल रंजन, अमित टोप्पो, महेश सिंह, शाहिद खान, राम कृष्ण मिश्र, विजय शंकर सिंह, रामपाल उरांव, पूजा विनायक, मीरू झा, ज्योति बाला, विद्या रानी, सुधा पाठक, लीना शाह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है