वीपीआर कंपनी के मालिक बने सांसद, कर्मियों ने मनायी खुशी
प्रखंड क्षेत्र में सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी में कोयला खनन का काम कर रही वीपीआर कंपनी के मालिक प्रभाकर रेड्डी आंध्र प्रदेश के नेल्लोर सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं.
बालूमाथ. प्रखंड क्षेत्र में सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी में कोयला खनन का काम कर रही वीपीआर कंपनी के मालिक प्रभाकर रेड्डी आंध्र प्रदेश के नेल्लोर सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं. श्री रेड्डी तेलुगु देशम पार्टी से हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वी विजयसाई रेड्डी को हराया है. इतना ही नहीं उनकी पत्नी प्रशांति रेड्डी भी आंध्रप्रदेश के काउर विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बनी हैं. दोनों की जीत के बाद बालूमाथ में कार्यरत वीपीआर कंपनी के कर्मियों ने जमकर खुशी मनायी. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी. वीपीआर कंपनी के जीएम श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि हम लोगों के लिए यह हर्ष की बात है कि कंपनी के मालिक सांसद के पद पर पहुंचे है. केंद्र में एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं. कंपनी के वेंकटेश राव, पवन रेड्डी, हरि कृष्ण, सुनील राम के अलावे सीसीएल के मगध कोल परियोजना के जीएम नृपेंद्र नाथ, परियोजना पदाधिकारी एस सतनारायण, मैनेजर अकरम अंसारी, सीएसआर हेड सुनील मनोहर भास्कर, आरके सिंह, चमातू निवासी चेतलाल रामदास, कामेश्वर राम, त्रिवेणी प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, ईश्वर साव, शिवकुमार प्रसाद, अनिल प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, राजेश साव, सुरेंद्र उरांव व सीता ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है