सांसद ने सड़क किनारे बच्चों से जामुन खरीदा

चतरा लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण सिंह जीत के बाद पहली बार सोमवार को चंदवा पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 8:33 PM
an image

चंदवा़ चतरा लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण सिंह जीत के बाद पहली बार सोमवार को चंदवा पहुंचे. नगर ग्राम स्थित मां उग्रतारा मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. इस दौरान सांसद ने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिबद्धता जतायी. उन्होंने चंदवा प्रखंड की सबसे बड़ी समस्या टोरी लेबल क्रॉसिंग पर आरओबी को लेकर है. इस मामले में केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया है. जल्दी ही आरओबी निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने कहा कि मेरा एक मात्र लक्ष्य चतरा लोकसभा क्षेत्र का विकास है. सभी विस क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं को दूर करने का प्रयास होगा. चतरा में मेडिकल कॉलेज व रेल विस्तारीकरण की प्रक्रिया भी शुरू होगी. यहां से लौटने के क्रम में रास्ते में उन्होंने जामुन बेच रहे बच्चों से बातचीत की. उनसे जामुन भी खरीदा. बच्चों से स्कूल खुलने के बाद स्कूल जाने की बात कही. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, महेंद्र प्रसाद साहू, महामंत्री दीपक निषाद, मनीष कुमार उर्फ चांदो, आशीष कुमार, रविराज, राजू पाठक समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version