चंदवा. आवास योजना में बंदरबांट का मामला कई बार सामने आया है. आज भी कई ऐसे सक्षम परिवार है, जिन्हें आवास योजना का लाभ मिला है. वहीं कई ऐसे गरीब व जरूरतमंद परिवार है, जो आवास के बगैर बारिश में परेशानी भरा जीवन जी रहे है. प्रखंड के चेटर पंचायत अंतर्गत आन गांव में ऐसा ही मामला है. यहां अखबार बेचकर जीवन यापन करनेवाले नंदकिशोर प्रसाद की समस्या खत्म ही नहीं हो रही. आन गांव में नंदकिशोर का मिट्टी का खपरैल घर है. पिछले दिनों हुई भारी बारिश से उक्त घर क्षतिग्रस्त हो गया. बारिश के मौसम में घर क्षतिग्रस्त हो जाने से नंदकिशोर प्रसाद के परिवार के समक्ष सिर छुपाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वे उक्त घर में किसी प्रकार प्लास्टिक डालकर परिवार के साथ रहने को विवश हैं. नंदकिशोर ने बताया कि पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सूची में दो बार उनका नाम आया था. आवास के लिए कागजात भी जमा किया था, पर किसी कारणवश आवास आवंटित नही हो पाया. वर्ष 2023 में अबुआ आवास योजना के लिए भी आवेदन दिया था, पर प्राथमिकता सूची में उसका नाम नहीं आया. उन्होंने प्रशासन से तत्काल आवास योजना का लाभ दिलाने व मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है