23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम के जुलूस में ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी: एसडीपीओ

बुधवार को मुहर्रम के दसवीं के अवसर पर बेतला पोखरी में निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर बरवाडीह एसडीपीओ वेंकटेश कुमार थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने स्थलों का जायजा लिया.

बेतला. बुधवार को मुहर्रम के दसवीं के अवसर पर बेतला पोखरी में निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर बरवाडीह एसडीपीओ वेंकटेश कुमार थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने स्थलों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पोखरी कलां के चौपाल मैदान, पोखरी व बेतला कर्बला का निरीक्षण किया. एसडीपीओ वेंकेटेश कुमार ने कहा कि जुलूस में पुलिस की पैनी नजर रहेगी. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. ड्रोन कैमरे से निगरानी करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने साझेदारों से भी मिलकर मुहर्रम को शांतिपूर्ण वातावरण में भाईचारगी के साथ बनाने की अपील की. मुहर्रम पर्व को लेकर कई क्षेत्रों मे पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च लातेहार. मुहर्रम पर्व को लेकर सदर थाना क्षेत्र के कई गांव में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि थाना क्षेत्र के नावागढ़, तरवाडीह, डीही, पतरातु तथा कोढ़ास गांव में फ्लैग मार्च निकालकर मुहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि लातेहार पुलिस किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फ्लैग मार्च में डीएसपी मुख्यालय संजीव कुमार मिश्रा, एसआई देवेंद्र कुमार, भागीरथ पासवान, रवींद्र महली, सारजेंट, मनीष कुमार समेत बड़ी संख्या में जवान शामिल थे. छोटी तजिया का जुलूस निकाला गया बरवाडीह. प्रखंड में मुहर्रम पर्व की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुहर्रम की दसवीं का जुलूस बुधवार को निकाला जायेगा. इससे पूर्व मंगलवार को सभी अखाड़ों से छोटकी ताजिया का जुलूस निकाला गया. जो विभिन्न चौक चौराहाें का भ्रमण करते हुए पुन: अपने चौक पहुंच कर समाप्त हो गया. छोटकी चौकी के जुलूस में शामिल हुए अकीदतमंद, पहलाम का जुलूस आज चंदवा. खंड में शहर समेत ग्रामीण इलाकों में मुहर्रम की नवमी के मौके पर मंगलवार को छोटकी चौकी का जुलूस निकाला गया. हरैया, शुक्रबाजार, कामता बेलवाही, कुजरी, तिलैयाटांड़ व परसही से निशान (झंडा) लेकर लोग या हसन या हुसैन का नारा बुलंद करते जुलूस में शामिल हुए. यह जुलूस श्रीराम चौक पहुंचा. यहां निशान का मिलान कर फातिहा पढ़ा गया. इसके बाद रेलवे फाटक के समीप परसही गांव के निशान का मिलान किया गया. जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद थे. इसका नेतृत्व ग्यास खान, सदर असगर खान आदि कर रहे थे. उक्त लोगों ने कहा कि आपसी सौहार्द व भाईचारा कायम रहेगा. बुधवार को शहर में ताज़िया के साथ पहलाम का जुलूस निकाला जायेगा. इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल होंगे. ताजिया का निर्माण कार्य पुरा हो चुका है. प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च मुहर्रम को लेकर मंगलवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. इसका नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रंधीर कुमार कर रहे थे. फ्लैग मार्च शहर समेत आसपास के कई मोहल्ले का दौरा किया. इस दौरान लोगों से त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की बात कही. मौके पर कई लोग मौजूद थे. नवमी पर निकला जुलूस लातेहार. मुहर्रम पर्व के नवमी पर मंगलवार को मुसलिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला. जुलूस अम्वाटीकर और करकट से निकलकर थाना चौक तक गया. इसके बाद दोनों कमेटी के जुलूस का मिलान किया गया. जुलूस में हाय हसन के नारे लगाये जा रहे थे. वही ध्वनि विस्तारक यंत्र से मातमी धुन बजाये जा रहे थे. मौके पर साजिद अंसारी मजीद अंसारी सारीक, इकरामुल इनामुल अंसारी इनामुल अंसारी तारीक अंसारी रिजवान अंसारी सरफराज आलम समेत कई लोग मौजूद थे. परंपरागत तरीके से निकाला गया नवमी के जुलूस तसवीर-16 लेट-7 करतब दिखाते लोग बेतला. बेतला और पोखरी इलाके में मुहर्रम के नौंवी तारीख का जुलूस मातमी माहौल में परंपरागत तरीके से निकाला गया. सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग छोटी ताजिया व अखाड़े के साथ अपने-अपने घरों से निकलते हुए सभी चौक चौराहे का भ्रमण करते हुए कर्बला तक पहुंचे. इसके पहले छोटी ताजियाओं का और निशान झंडे का मिलान चौपाल पर किया गया. इस दौरान कई लोगों ने मरसिया पढ़ते हुए हसन हुसैन की शहादत को याद किया. मौके पर कई मौलाना के द्वारा तकरीर भी पेश किया गया. चौपाल पर लोगों ने लाठी डंडे की परंपरागत करतब दिखाया. बेतला व पोखरी मुस्लिम बहुल इलाका है. इसलिए इस इलाके में मुहर्रम का काफी बेसब्री से इंतजार किया जाता है. सैकड़ों की संख्या में लोग जो बाहर कमाने जाते हैं और मुहर्रम में वापस घर लौट जाते हैं. ताजियादारों के द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक रंग-बिरंगे आकृतियों में ताजिया बनायी जाती है. वहीं रंग बिरंगी बल्बों की रोशनी के बीच इनकी सुंदरता रातों में देखते ही बनती है. ऊंचाई में भी बेतला पोखरी की ताजिया के कोई जवाब नहीं होता है. ताजिया देखने के लिए बड़ी संख्या में पलामू प्रमंडल के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं. इधर मुहर्रम को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है. बुधवार को दसवीं का जुलूस निकाला जायेगा. जिसमें दर्जनों की संख्या में ताजिया चौपाल पर पहुंचेंगे जहां दोपहर में मिलान किया जायेगा. इस दौरान मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के द्वारा पुरी मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. चौपाल पर शरबत पानी की व्यवस्था के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारी वह अन्य गण मान्य लोगों को सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें