Loading election data...

Murder News: बारियातू में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी पति की हत्या, 2 को पुलिस ने भेजा जेल

Murder News|लातेहार जिले के बारियातू में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही अपने पति की हत्या कर दी थी. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Mithilesh Jha | March 13, 2024 6:04 PM

Murder News|बारियातू (लातेहार), सुमित कुमार : लातेहार जिले के चंदवा स्थित बारियातू में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही अपने पति की हत्या कर दी थी. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बुधवार को बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) आशुतोष कुमार सत्यम ने यह जानकारी दी.

ऑटो चालक की हत्या का पुलिस ने किया उद्भेदन

एसडीपीओ ने बताया कि बारियातू प्रखंड के टोंटी-हेसला गांव निवासी ऑटो चालक ओमप्रकाश साव पिता प्रभु साव की हत्या का उदभेदन स्थानीय पुलिस ने कर लिया है. मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर ओमप्रकाश की हत्या की थी.

24 फरवरी की रात घर पर मिला था ओमप्रकाश का शव

बुधवार को स्थानीय थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार (24 फरवरी 2024) की रात ओमप्रकाश का शव उसके घर पर मिला था. उसके पिता ने थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया था.

पिता का आरोप- बेटे के सिर में हैं गोली लगने के निशान

मृतक के पिता ने बताया था कि उसके बेटे के सिर व चेहरे पर गोली लगने के निशान हैं. आवेदन के आधार पर लातेहार जिले के बारियातू थाना में कांड संख्या 22/2024 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. साइबर सेल की मदद से हत्या के अपराध के इस मामले का उद्भेदन कर लिया गया है.

Also Read : झारखंड : लातेहार में प्रेमी संग पत्नी ने पति की करायी हत्या, पुलिस ने 84 घंटे के अंदर किया खुलासा

पंकज और फूलमती को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

कांड में संलिप्त मृतक की पत्नी फूलमती देवी व उसके प्रेमी पंकज कुमार उर्फ पंकज साव पिता रेवतलाल साव (टोंटी-हेसला) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या (Murder News) में प्रयुक्त देसी पिस्तौल व तीन जिंदा गोली भी बरामद किया गया है.

Murder News: छापेमारी दल में शामिल थे ये पुलिसकर्मी

छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी राजा दिलावर, पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, आरक्षी सुशील कुमार तिवारी, मिर्जा बेक, त्रिपुरारी सिंह, अमन अंसारी, महिला आरक्षी शीला तिर्की और निशा कुमारी राणा शामिल थीं.

घटना वाले दिन पहले से घर में मौजूद था पंकज

अभियुक्त पंकज ने पुलिस को बताया कि मृतक ओमप्रकाश के साथ उसकी पुरानी दोस्ती थी. पिछले करीब 4 वर्ष से उसका अपने दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध था. इसकी जानकारी होने के बाद ओमप्रकाश व पंकज के बीच लड़ाई हो गई थी.

Also Read : Jharkhand News: लातेहार के बालूमाथ में तीन दिनों में पांच महिलाओं की मौत ने लोगों को झकझोरा, कई सवाल खड़े

पति से लड़कर अलग कमरे में सोती थी फूलमती

पंकज ने पुलिस को बताया कि इसके बाद से फूलमती अपने पति से किसी न किसी बहाने से लड़ाई करके अलग कमरे में सो जाया करती थी. फूलमती के बुलाने पर वह (पंकज) रात में छिपकर अक्सर उसके घर आया करता था.

फूलमती के बुलाने पर रात में उसके घर जाता था पंकज

उसने बताया कि घटना की रात भी फूलमती के बुलाने पर पंकज उसके घर गया था. बगल के कमरे में सो रहे ओमप्रकाश को इसकी भनक लग गयी. दोनों को एक साथ देख ओमप्रकाश आग-बबूला हो गया. इस बीच, फुलमती ने प्रेमी पंकज के साथ मिलकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. फूलमती ने पंकज को वहां से भगा भी दिया. इसके बाद अपने ससुर प्रभु साव को भ्रमित करने वाली कहानी बताई.

ओमप्रकाश के पिता ने थाने में की लिखित शिकायत

लेकिन, ओमप्रकाश के पिता ने थाना में लिखित शिकायत की, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घटनाक्रम के तार जोड़ते हुए हत्या के आरोपियों फूलमती और पंकज को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version