लातेहार में हुई नगर पंचायत की बैठक, योजनाओं का चयन
नगर पंचायत लातेहार के सभागार में मंगलवार को शहर की सुंदरीकरण समेत अन्य समस्याओं को लेकर बैठक हुई
लातेहार. नगर पंचायत लातेहार के सभागार में मंगलवार को शहर की सुंदरीकरण समेत अन्य समस्याओं को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर पंचायत के प्रशासक राजीव रंजन ने की. बैठक में शहरी जलापूर्ति के संचालन को लेकर कर्मियों की बहाली का निर्णय लिया गया. शहर के आश्रय गृह में उपयोगिता शुल्क की राशि 50 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपया करने पर विचार-विमर्श किया गया. नगर पंचायत में 16 सफाई कर्मियों के अलावा सकेंद्र उरांव के कार्य के प्रदर्शन के अनुसार सेवा विस्तार देने तथा 20 अतिरिक्त सफाई कर्मियों को रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में शहर के विभिन्न वार्डों के लोगो की ओर से योजनाओं के आवेदन पर विचार-विमर्श के बाद उन योजनाओं पर कार्य करने की बात कही गयी. शहर के हाइमास्ट लाइट व सेल्फी प्वांइट तोरणद्वार का कार्य कराने की स्वीकृति तथा डुरुआ व कारगिल पार्क में बच्चों के खेलने के लिए उपकरण लगाने का निर्णय लिया गया. वहीं शहर से सटे विशुनपुर रोड में बिजली पोल लगाने पर निर्णय लिया गया. इसके अलावा गणतंत्र दिवस की तैयारियाें एवं संदीप कुमार गुप्ता तथा 14 अनुबंधकर्मियों की सेवा विस्तार एवं मानदेय वृद्धि पर कार्य के प्रदर्शन के अनुसार करने का निर्णय लिया गया. वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दवाओं की आपूर्ति का निर्णय लिया गया. बैठक में सांसद प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, नगर पंचायत के प्रबंधक राजकुमार वर्मा, सहायक अभियंता कुमार रवि, कनीय अभियंता संदीप कुमार, जया लक्ष्मी भग, संतोष सिंह, अमित कुमार, रंधीर कपूर व राजू कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है