नगर पंचायत ने चार लोगों को नोटिस भेजा
शनिवार को शहर के कई मुहल्लों में अभियान चला कर नगर पंचायत ने सड़क पर निर्माण सामग्री गिराने वाले चार लोगों को नोटिस जारी किया है.
लातेहार. नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाली सभी सड़कों पर निर्माण सामग्री के गिरा दिये जाने से लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. शहर के बानपुर, स्टेशन, चंदनडीह, अम्वाटीकर सहित कई मुहल्लों में लोगों ने सड़क पर ही निर्माण सामग्री गिरा दी है. अधिकांश जगहों पर बालू गिराया गया है, इस वजह से रोज दोपहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत ने कार्रवाई करना शुरू कर दी है. शनिवार को शहर के कई मुहल्लों में अभियान चला कर नगर पंचायत ने सड़क पर निर्माण सामग्री गिराने वाले चार लोगों को नोटिस जारी किया है. साथ ही एक व्यक्ति से पांच सौ रुपया जुर्माना वसूला है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर पंचायत के नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने बताया कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन के निर्देश पर अभियान चलाकर सड़क पर निर्माण सामग्री गिराने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. नगर पंचायत क्षेत्र की सड़कों पर निर्माण सामग्री गिराये जाने वाले प्रमोद कुमार, सौरभ कुमार, रेखा देवी व कैलाश प्रसाद को नोटिस जारी किया गया है. वहीं मनोज प्रसाद से पांच सौ रुपया जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है